प्रेस रिलीज़----
7 अगस्त, 2022, बुलंदशहर. ग्रेटर नोएडा का यथार्थ अस्पताल लंबे समय से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के साथ-साथ यूपी के आसपास के लोगों की लंबे समय से सेवा कर रहा है. स्वास्थ्य सेवा के अपने इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए यथार्थ अस्पताल ने पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर में अपने तरह का पहला ’सुपर स्पेशयलिटी क्लिनिक’ शुरू किया है.
ये क्लिनिक ईदगाह रोड पर महेश पार्क के पास खोला गया है. इस सुपर स्पेशयलिटी क्लिनिक के शुरू होने से न सिर्फ बुलंदशहर वासियों को इसका लाभ मिलेगा बल्कि आसपास के क्षेत्र के मरीज भी यहां आकर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स को दिखा सकेंगे. यथार्थ अस्पताल पहले से ही उत्तम स्वास्थ्य सेवा और उन्नत तकनीक से इलाज के लिए इलाके में काफी पहचान रखता है.
यथार्थ अस्पताल के इस सुपर स्पेशयलिटी क्लिनिक के शुभारंभ के मौके पर बुलंदशहर के जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. जबकि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की. इन अहम शख्सियतों के अलावा यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉक्टर अजय त्यागी, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर कपिल त्यागी, डायरेक्टर श्री यथार्थ त्यागी और ग्रुप सी ईओ श्री अमित सिंह समेत अन्य अहम लोग मौजूद रहे. इस क्लिनिक में जनरल फिजिशियन ओपीडी सोमवार से शनिवार रोज सुबह 9 बजे तक शाम 5 बजे तक चलेगी. एंडोक्रीनोलॉजी, आईवीएफ, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियक साइंस, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोसाइंसेज़, ऑर्थाेपेडिक्स, ऑन्कोलॉजी और पल्मोनलॉजी समेत कई विभागों के डॉक्टर्स अलग-अलग दिन के हिसाब से यहां ओपीडी में मरीजों को देखेंगे.
अस्पताल ने गंभीर मरीजों को क्लिनिक से ग्रेटर नोएडा अस्पताल तक पहुंचाने के लिए फ्री एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की व्यवस्था भी की है. इतना ही नहीं, एंबुलेंस में मरीज की मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी रखी गई है.
क्लिनिक के शुभारंभ के मौके पर आईएएस और बुलंदशहर के जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश ने कहा, ’’यथार्थ अस्पताल ने ये सुपर स्पेशयलिटी ओपीडी सेवा शुरू कर बहुत प्रशंसनीय काम किया है क्योंकि स्थानीय लोगों को शुरुआती रोग की स्थिति में भी मेट्रो सिटीज जाना पड़ता है. इस तरह के क्लिनिक की मौजूदा वक्त में बेहद जरूरत है ताकि बीमारी का शुरुवाती स्टेज में पता लगाया जा सके और जल्द से जल्द बेहतर इलाज मरीज को मिल सके.
वहीं, बुलंदशहर को नए क्लीनिक की सौगात देने के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार ने कहा कि ये वो वक्त चल रहा है जब घातक से घातक बीमारियां, छोटे शहरों के लोगों को चपेट में ले रही हैं. लेकिन बहुत लोग बीमारी के प्रति अवेयर जागरूक न होने और सही वक्त पर रोग का पता न चल पाने के कारण इलाज नहीं करा पाते और उनका जीवन दांव पर लग जाता है. यथार्थ की इस पहल से बीमारी से जूझ रहे लोगों को प्राथमिक अवस्था में बेहतर इलाज मिल सकेगा
यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर कपिल त्यागी ने कहा, ’’इस सुपर स्पेशयलिटी क्लिनिक के जरिए बुलंदशहर के लोगों से जुड़ते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को अच्छे डॉक्टर्स को दिखाने का मौका मिल सके, उन्हें उच्तम तरीकों से इलाज मिल सके और वो स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूक हों. ये क्लिनिक बुलंदशहर और आसपास के लोगों को एक तरह से उनके दरवाजे पर वल्र्ड क्लास मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. मरीज के चेकअप से लेकर बेहतर इलाज का पूरा ख्याल रखा जाएगा.’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें